मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले 2 यूट्यूबर गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 25, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले 2 यूट्यूबर गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के एक दो कथित यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम अंसारी आयु 35 वर्ष और केसर उर्फ बाबू आयु 45 वर्ष निवासीगण जाहिद नगर गली नंबर-9, के रूप में हुई है। इन पर एक अन्य यूट्यूबर से तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप है।


कटघर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी अयूब खान ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया था कि गत 21 नवम्बर को वह किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान पंडित नंगला पुलिस चौकी के पास दोनो आरोपियों ने उसे रोक लिया। तहरीर में बताया गया था कि दोनो आरोपियो ने अयूब खान पर तमंचा तान दिया और 50 हजार रूपये रंगदारी की मांग की। यूब ने मौके पर ही उन्हें 3,000 रुपये दे दिए। शिकायतकर्ता अयूब का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी वीडियो बनाकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं।


शिकायत मिलने के बाद कटघर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी खुद को यूट्यूबर बताते थे और इसी पहचान का इस्तेमाल करके लोगों पर दबाव बनाते थे। वे लोगों के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे।


पुलिस ने सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि कीऔर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद आलम से 2,000 रुपये और केसर उर्फ बाबू से 600 रुपये बरामद किए, जिसे पुलिस ने वसूली की रकम होने का संदेह जताया है।  इस बीच, रंगदारी की शिकायत करने वाले अयूब खान का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। वह भी इसी गैंग का पूर्व सदस्य बताया जा रहा है और रंगदारी मांगने के एक मामले में पूर्व में मझोला थाने से जेल जा चुका है। पुलिस अयूब खान की शिकायत पर मामले की और ज्यादा गहनता से जांच कर रही है।


इस पूरे मामले ने डिजिटल मीडिया के नाम पर चल रही वसूली और ब्लैकमेलिंग की गंभीर समस्या को उजागर किया है, जिस पर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या