नहटौर/जिला बिजनौर - समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चो को वितरित किये गए 207 सहायक उपकरण, चेहरे पर खिली मुस्कान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 10, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चो को वितरित किये गए 207 सहायक उपकरण, चेहरे पर खिली मुस्कान

www.newsindia17.com

समग्र शिक्षा अभियान के तहत नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे एलिम्को उपकरण वितरण कैम्प का सफल आयोजन आज बुधवार को किया गया। इस कैम्प के दौरान दिव्यांग बालक बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कुल 107 सहायक उपकरण वितरित किये गए।


कार्यक्रम के दौरान मंचासीन रहे वक्ताओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार सजग है और आम जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओ के निदान हेतु प्रयासरत है। वक्ताओ ने कहा कि सरकार अनेक समस्याओ का समाधान कर रही है और पीड़ितो आवश्यक्तानुसार सहायता दी जा रही है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बालक-बालिकाओं को दिए जा रहे ये सहायक उपकरण उन्हें हीन भावना से मुक्त होकर अपना काम स्वयं करने में सक्षम बनाएंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कसाना ने बताया कि इस कैम्प में लगभग 207 बालक-बालिकाओं को उपकरण वितरित किए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पाल ने वितरित किए गए उपकरणों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प मे 10 हाई साईकिल, 39 व्हील चेयर, 06 सीपी चेयर, 26 बैसाखी, 15 रोलेटर, 11 बेल किट, 73 टीएलएम किट, 5 केन व 22 हियरिंग एड का वितरण किया गया है।


इस अवसर पर जिला समन्वयक लियाकत अली, स्पेशल एजुकेटर चंद्रशेखर व अयूब अली, हितेश सिंह, देवराज सिंह, दीपमाला, मुजफ्फर अली, आसमा, डॉक्टर सैयद फरहत अली, भाजपा मंडल ध्यक्ष वैभव गोयल, उर्मिला पाल और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या बबीता रानी, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष सिद्धांत जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

conter12
अभी तक पाठक संख्या