बनियाठेर - फांसी के फंदे पर लटका मिला 8 माह की गर्भवती विवाहिता का शव, दहेज़ हत्या का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 24, 2023

बनियाठेर - फांसी के फंदे पर लटका मिला 8 माह की गर्भवती विवाहिता का शव, दहेज़ हत्या का आरोप

newsindia17
विलाप करते परिजन, मौके पर मौजूद पुलिस बल व इनसेट में मृतका की फाइल फोटो 
आज बुधवार की दोपहर थाना बनियाठेर क्षेत्र के गाँव आटे की मढ़ैया में एक गर्भवती विवाहिता का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुँच गए। मृतका के मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर दहेज़ की मॉंग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद  मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

उक्त मामले में मृतका के भाई कमल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गाँव कैथल द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में बताया गया है कि कविता उर्फ़ स्वाति आयु 23 वर्ष का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व आटे की मढ़ैया निवासी विशाल के साथ हुआ था। विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया गया था। आरोप है कि इसके बाद भी कविता उर्फ़ स्वाति के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और 5 लाख रूपये नकद व एक बुलेट बाइक की माँग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। कविता उर्फ़ स्वाति का घर बसा रहे इसको दृष्टिगत रखते हुए पिता शेर सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही जमीन बेचकर 2 लाख रूपये उसकी ससुराल वालो को दिए थे। इसके बाद भी ये लोग 5 लाख व बुलेट बाइक की मांग पर अड़े रहे और कविता उर्फ़ स्वाति को प्रताड़ित करते रहे।

तहरीर के बताया गया है कि आज दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिली कि कविता उर्फ़ स्वाति को उसके ससुराल वालो ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटकाकर मार दिया है। सूचना पर पहुंचे मायके वालो ने देखा कि कविता उर्फ़ स्वाति का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार थे। तहरीर के बताया गया है कि कविता उर्फ़ स्वाति इस समय 8 माह की गर्भवती थी। आरोप है कि कविता उर्फ़ स्वाति की हत्या उसके पति विशाल, ससुर पीताम्बर पुत्र रामकुमार व सास मुन्नी देवी ने दहेज़ की माँग पूरी न होने पर की है। तहरीर के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की अपील की गयी है। 

थाना प्रभारी बनियाठेर राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतका के मायके पक्ष से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या