शेरकोट/जिला बिजनौर - पुलिस ने माँ का ऑपरेशन कराने के लिए चाचा के घर से 12 लाख की चोरी करने भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, नकदी व जेवर बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 05, 2025

शेरकोट/जिला बिजनौर - पुलिस ने माँ का ऑपरेशन कराने के लिए चाचा के घर से 12 लाख की चोरी करने भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, नकदी व जेवर बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत शेरकोट पुलिस ने अपने सगे चाचा के घर से लाखो की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि उक्त घटना के सम्बन्ध मे शेरकोट के मौहल्ला शेखान निवासी हाजी नजाकत द्वारा कल मंगलवार को थाने मे एक तहरीर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि 2 व 3 फरवरी के बीच की रात अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर सोने चाँदी के जेवर व नकदी चोरी कर ली गयी है। नजाकत अली द्वारा दी गयी चोरी किये गए सभी सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गयी थी। पुलिस ने हाजी नजाकत द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान समीर पुत्र लियाकत, निवासी मौहल्ला शेखान, शेरकोट का नाम प्रकाश मे आया था। जिसे आज बुधवार को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी समीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली मे रहता है तथा उसके चाचा हाजी नजाकत भी दिल्ली मे ही रहते है। समीर ने बताया कि शेरकोट मे उसका व चाचा का मकान आमने सामने है तथा दोनो के दिल्ली रहने के कारण इन मकानो पर ताले लगे हुए थे। समीर को चाचा के घर मे रखे हुए सामान की पूरी जानकारी थी तथा अपनी माँ जो लम्बे समय से बीमार है के ऑपरेशन हेतु पैसे की जरूरत थी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए वह शेरकोट आया और 2 व 3 फरवरी के बीच की रात चाचा के मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। समीर चाचा के घर मे रखे सोने चाँदी के जेवरात व नकदी चोरी कर छिपते छिपाते दिल्ली वापस चला गया। इस समय वह इस चोरी के माल को बेचने के लिए ही शेरकोट आया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी 45167 रूपये की नकदी व सोने व चाँदी के आभूषण बरामद किये है।


पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष शेरकोट पुष्पेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, आकाश धामा व सोनू कुमार शामिल रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या