मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस चौकी के पास नाले मे पड़े मिले गौवंशीय पशुओ के अवशेष, हिन्दूवादी संगठनो ने किया हंगामा, लगाए पुलिस विरोधी नारे - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 15, 2026

मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस चौकी के पास नाले मे पड़े मिले गौवंशीय पशुओ के अवशेष, हिन्दूवादी संगठनो ने किया हंगामा, लगाए पुलिस विरोधी नारे

www.newsindia17.com

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर-4 में आज गुरुवार दोपहर नाले में मृत बछड़े और गौवंशीय पशुओ के अवशेष पड़े मिलने पर तनाव फ़ैल गया। गौवंशीय अवशेष मिलने की सूचना पर बजरंग दल और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सड़क पर अवरोध खड़े कर जाम लगा दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुँचे  एसओ ब्रह्मपुरी के साथ भी कार्यकर्ताओ की तीखी नोंकझोंक हुई। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिए जाने पर हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ता शांत हुए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर माधवपुरम पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले मे मृत बछड़े व गौवंशीय पशुओ के अवशेष पड़े मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद रहे बजरंग दल के महानगर संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय  स्थानीय लोगों ने नाले में गोवंश के अवशेष देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से की जा रही हैं। विहिप के महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख विशाल दानक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।


मौके पर पहुंची पुलिस ने बढ़ते तनाव को देखआनन फानन मे नाले से मृत गौवंश व अवशेषो को बाहर निकलवाया और गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही क्षेत्र में संचालित डेयरियों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान मौके पर आर्यन सक्सेना, विशाल, अमन राजपूत, उज्ज्वल तायल और पुनीत धावन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। फ़िलहाल क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।

counter
अभी तक पाठक संख्या