नूरपुर/जिला बिजनौर - पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 2 गौकश गिरफ्तार, अवैध तमंचे व गौकशी के उपकरण बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 30, 2025

नूरपुर/जिला बिजनौर - पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 2 गौकश गिरफ्तार, अवैध तमंचे व गौकशी के उपकरण बरामद

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बिजनौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गत रात्रि नूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।


पुलिस के अनुसार यह पूरी कार्रवाई जाफराबाद कुरई गांव के जंगल में हुई। दरअसल, 29 दिसंबर 2025 को इसी इलाके में गोवंशीय अवशेष मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात (29-30 दिसंबर) गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उसी स्थान पर फिर से किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम द्वारा  घेराबंदी किये जाने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शरू कर दी।


पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे दो आरोपी पैर में गोली लगने पर घायल हो गए और मौके पर ही गिर गए। पुलिस ने घायल हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजान, निवासी ब्रह्मपुरी, नूरपुर और मोहम्मद अली, निवासी मोहम्मदनगर, नूरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया है।


मुठभेड़ के दौरान इनका तीसरा साथी इरशाद, निवासी गोयली, चांदपुर मौके से फरार होने मे सफल रहा। पुलिस फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे (315 बोर), दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस, एक प्लास्टिक के कट्टे में गोकशी के लिए इस्तेमाल होने वाले धारदार औजार बरामद किये गए है।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी अली ने कबूल किया कि वे तीनों मिलकर आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़ते थे और सुनसान जंगलों में उनका वध कर मांस बेचते थे। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और आयुध अधिनियम के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी इरशाद को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या