जिला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र मे की गयी न्यायिक कर्मचारी की निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने कल मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई से अमरोहा पुलिस ने एक बड़े अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर बड़ी सफलता हासिल की है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 11 जनवरी को एक कार से बाइक छू जाने के बाद बाइक सवारों और उनके साथियों ने जिला न्यायालय सीनियर डिवीजन कोर्ट के पेशकार राशिद हुसैन के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इस मारपीट में राशिद हुसैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी कलीम घटना के बाद से फरार था।
कल मंगलवार की देर रात डिडौली पुलिस को सूचना मिली कि न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की हत्या का मुख्य आरोपी कलीम थाना क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी स्थित एक सीएनजी पंप के सामने वाली कॉलोनी में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से इलाके की घेराबंदी कर कलीम को दबोचने की योजना बनाई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर कलीम ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। कलीम द्वारा की जा रही फायरिंग के दौरान एक गोली उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक की बुलेटप्रूफ जैकेट मे आ लगी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी कलीम के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल हुए आरोपी को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी को उपचार हेतु जोया के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से 315 बोर का 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 01 स्प्लेंडर बाइक व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
फिलहाल आरोपी कलीम का जिला अस्पताल में कड़ी पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया और सीओ सिटी अभिषेक यादव ने भी जोया के सरकारी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीम की इस सफल कार्रवाई की सराहना की।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
