पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम मे नूरपुर पुलिस ने चोरी के दो मामलो मे वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 30 हजार की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट मे बताया गया कि थाना क्षेत्र के गाँव पंडिया निवासी अंकित कुमार पुत्र मुन्ने सिंह ने गत 4 मार्च को थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अज्ञात चोरो ने उसकी दुकान से टायर जैक, वेल्डिंग मशीन, इन्वर्टर व बैटरा चोरी कर लिए है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच गत 21 मार्च को मौहम्मद इसरार पुत्र रहमतुल्ला, निवासी मौहल्ला बंजारन, नूरपुर ने भी एक तहरीर थाने पर दी। इस तहरीर में बताया गया था कि अज्ञात चोरो ने उसकी दुकान के गल्ले से 30 हजार रूपये चोरी कर लिए है। पुलिस ने इस मामले में भी सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस द्वारा की जा रही उक्त मामलो की जांच के दौरान अभियुक्तगण इकबाल पुत्र मकबूल, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर दहाना, थाना क्षेत्र नूरपुर व सरफराज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम गांवडी पनियावाला, थाना क्षेत्र नूरपुर के नाम प्रकाश मे आये थे। पुलिस ने आज बुधवार को उक्त दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि उन्होने ग्राम ताजपुर मे स्योहारा रोड स्थित एक पंचर की दुकान मे छत के रास्ते घुसकर टायर जैक, वैल्डिंग मशीन, इन्वर्टर व बैटरा आदि सामान चोरी किया था। अभियुक्तो ने बताया कि चोरी किये इस सामान को उन्होंने राह चलते एक व्यक्ति को बेच दिया था। सामान बेचकर प्राप्त हुए कुछ रूपये उन्होंने खर्च कर दिए थे और शेष 20 हजार आपस मे बाँट लिए थे। अभियुक्तो ने बताया कि उन्होंने कस्बा नूरपुर मे भारत बैंक्वेट हाल के पास स्थित एक स्पेलर की दुकान के गल्ले से भी 30 हजार रूपये चोरी किये थे। इनमे से 20 हजार खर्च करने के बाद बचे 10 हजार दोनो ने आपस मे बाँट लिए थे। बताया गया कि गिरफ्तार किये गए दोनो अभियुक्तो के खिलाफ नूरपुर थाने मे पूर्व मे भीआबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए दोनो अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल आस मौहम्मद, कांस्टेबल आर्यन कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार व योगेश कुमार शामिल रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
