बनियाठेर/जिला संभल - पुलिस ने फर्जी बीमा कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 01 को गिरफ्तार का भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 02, 2025

बनियाठेर/जिला संभल - पुलिस ने फर्जी बीमा कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 01 को गिरफ्तार का भेजा जेल

www.newsindia17.com
जिला संभल की थाना बनियाठेर पुलिस ने आज बुधवार को बीमे के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश की जा रही है।


एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बनियाठेर पुलिस ने आराम सिंह, निवासी ग्राम अलापुर उर्फ़ रामपुर, थाना क्षेत्र बिलारी, जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये गिरोह सुनियोजित ढंग से काम करता है। गिरोह के सदस्य मरणासन्न व्यक्तियो की तलाश करते है और फिर उनके परिजनो से सम्पर्क कर फर्जी जीवन बीमा पॉलिसी करा देते है। ये लोग एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पीएनबी मेटलाइफ व बजाज अलाइंज जैसी कम्पनियो से बीमा कराते थे। इतना ही नही गिरोह के सदस्य पहले से मर चुके व्यक्तियों के नाम से भी पॉलिसी जारी कराते थे। पॉलिसी ने नॉमिनी किये गए व्यक्ति का खाता भी गिरोह के सदस्य ही खुलवाते थे और उसका डेबिट कार्ड अपने पास ही रखते थे। इन खातो में मोबाइल नंबर भी गिरोह के किसी सदस्य का ही होता था। इसके बाद बीमा क्लेम का पैसा खाते मे आने पर ये मृतक के परिवार को मामूली हिस्सा देकर शेष आपस मे बाँट लेते थे।


एएसपी ने बताया कि ये गिरोह पिछले 10 वर्षो से सक्रिय है और इनका नेटवर्क संभल, धनारी, बबराला, बिलारी व मुरादाबाद समेत कई क्षेत्रो मे फैला हुआ है। इस गिरोह ने देश के 12 राज्यो मे सैकड़ो लोगो के साथ धोखाधड़ी की है। गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी आराम सिंह ने बताया की वह अपने साथी ओंकारेश्वर मिश्रा, करन व सचिन शर्मा उर्फ़ मोनू के साथ मिलकर धोखाधड़ी करता था। सचिन शर्मा के बैंक अधिकारियो के साथ अच्छे सम्बन्ध थे और वह खाता खुलवाने मे सहायता करता था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही उसके अन्य साथियो की तलाश शुरू कर दी है। 

counter
अभी तक पाठक संख्या