अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हरिद्वार में लगाई गंगा में डुबकी और... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मई 05, 2025

अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हरिद्वार में लगाई गंगा में डुबकी और...

इंटरनेट डेस्क। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी में उन्होंने पुजारी और अपने सहयोगियों की उपस्थिति में गंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मां गंगा की पूजा अर्चना की और प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शिरकत की। दोनों के हरिद्वार पहुंचने की खबर के बाद से यह निश्चित हो गया था कि हर की पौड़ी में जरूर आएंगे। इसलिए प्रशासन अलर्ट मोड पर था और सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए थे।

अक्सर दिखाई देते हैं धार्मिक स्थलों में

बता दें कि हम अपनी परिवार हमेशा से धार्मिक अनुष्ठानों में शिरकत करता रहा है। यह परंपरा अनंत अंबानी पूरी तरह से निभाते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि वह अक्षर धार्मिक स्थलों में शिरकत करते रहते हैं। हाल ही में अनंत अंबानी ने पैदल चलकर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए थे और उनका आशीर्वाद लिया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी राधिका के साथ हरिद्वार पहुंच गए हैं जहां उन्होंने ब्रह्मा कुंड पर मां गंगा की आरती की है। इस आरती के दौरान पुजारी में भी काफी उत्साह देखा गया दोनों पति पत्नी ने मिलकर मां गंगा का अभिषेक किया और परिवार की कुशलता की कामना की।

विजिटर बुक में भी लिखा संदेश

मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद अनंत अंबानी गंगा सभा के मुख्य कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गंगा सभा के विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। उन्होंने वहां हर की पौड़ी पर प्रदान की जा रही व्यवस्थाओं की तारीफ की और उसे पर अपनी राय भी लिखी। उन्होंने लिखा कि इस स्थान पर आकर उन्हें सुखद अनुभव हुआ और अजीब सी सकारात्मक महसूस हुई। उन्होंने लिखा कि मेरे और मेरे पूरे परिवार पर मां गंगा की कृपा बनी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं। इसके बाद उन्होंने व्यवस्थापकों और प्रबंधन के लिए भी लोगों का धन्यवाद किया।

PC : aajtak