सेना को लेकर दिए बयान को लेकर Congress ने की जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 17, 2025

सेना को लेकर दिए बयान को लेकर Congress ने की जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देश और सेना को लेकर दिए गए बयान के कारण कांग्रेस के निशाने पर गए हैं। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करने की बात तक बोल दी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में बड़ी बात कही है। कांग्रेस ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। ये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है। इसके अलावा, बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है।

सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन बीजेपी और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं।

इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा
सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और पीएम मोदी छिपे नहीं रह सकते। अगर अगले कुछ घंटों में बीजेपी जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है। वरना ये बात कहने की हिमाकत किसी में नहीं है।

PC:sundayguardianlive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें