Rajasthan: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव का बजा बिगुल, ये है पूरा कार्यक्रम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 27, 2025

Rajasthan: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव का बजा बिगुल, ये है पूरा कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव 8 जून को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं में 1 जून 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए जिला प्रमुख के 1, प्रधान के 2, उप प्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 7, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 17, उपसरपंच के 15 एवं पंच के 169 पदों पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता तुरन्त प्रभाव से लागू है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जारी रहेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि 20 मई, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 26 मई प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 27 मई प्रात: 11.00 बजे से, नाम वापसी की तिथि एवं समय 28 मई अपरान्ह 3 बजे तक होगी।

मतगणना 9 जून को होगी
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 28 मई, (नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात) मतदान की तिथि एवं समय 8 जून प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगी। मतगणना 9 जून प्रात: 9 बजे से है। जिला प्रमुख/प्रधान की मतदान तिथि 10 जून, उपप्रधान की मतदान तिथि 11 जून तय की गई है।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें