असमोली/जिला सम्भल - पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो व रील्स पोस्ट करने वाली 3 युवतियो व 1 युवक को किया गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ मे हुआ ये खुलासा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 15, 2025

असमोली/जिला सम्भल - पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो व रील्स पोस्ट करने वाली 3 युवतियो व 1 युवक को किया गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ मे हुआ ये खुलासा

www.newindia17.com

जनपद सम्भल की असमोली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया माध्यम पर अश्लील वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाली 3 युवतियों व 01 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे युवतियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने व पैसा कमाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। पुलिस ने सभी आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से उन्हें जमानत मिल गयी।


एसपी सम्भल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गत रविवार को असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर माफ़ी चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। चौकी प्रभारी ने बताया था कि वे अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर कलां मे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक स्थान पर भीड़ जमा है। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को बताया कि गांव की दो युवतिया अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर महक परी 143 नाम से इंस्टाग्राम चलाती है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवतिया इस इंस्टाग्राम आईडी पर तमाम अश्लील वीडियो व रील्स शेयर करती रहती है। ग्रामीणो का कहना था कि इसका गांव के बच्चो पर बुरा असर पड़ रहा है और महिलाये भी शर्मिंदगी महसूस करती है। ग्रामीणो ने युवतियों द्वारा बनाई गयी कई वीडियो भी चौकी प्रभारी को उपलब्ध कराई थी।


ग्रामीणो के विरोध को देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। असमोली पुलिस ने कल सोमवार की देर रात मेहरूल निशा उर्फ़ परी उसकी बहन महक व साथी युवती हिना निवासी थाना क्षेत्र डिडौली के साथ ही एक युवक जर्रार निवासी गाँव भवालपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार की गयी दोनों बहने कम पढ़ी लिखी है और कुछ समय पूर्व ही उन्होंने ये आईडी बनाई थी। दोनों युवतियों पैसा कमाने के लिए सारी हदे पार कर दी और अपनी एक सहेली व युवक के साथ मिलकर अश्लील वीडियो व रील्स बनाकर शेयर करने लगी। युवतियों के पास से कई वीडियो बरामद की गयी है। सभी आरोपियो का सुसंगत धाराओ में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहाँ से सभी को जमानत मिल गयी है। आरोपियो ने अब इस प्रकार की वीडियो व रील्स न प्रचारित करने का वादा किया है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या