हल्दौर/जिला बिजनौर - मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के गले पर किया चाकू से वार, 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था निकाह - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 16, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के गले पर किया चाकू से वार, 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था निकाह

www.newsindia17.com
अस्पताल मे उपचाराधीन घायल शमीम 

जिला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र से एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश मे आया है। गंभीर रूप से घायल हुई महिला को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मौहल्ला इस्लामाबाद निवासी लियाकत की शादी एक वर्ष पूर्व ही शमीम निवासी गाँव उमरी, थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के साथ हुई थी। कल मंगलवार की रात लियाकत व उसकी पत्नी शमीम घर पर अकेले ही थे। इसी दौरान किसी बात पर पति -पत्नी के बीच कहासुनी होने पर लियाकत ने शमीम के गले पर चाकू से वार कर दिया। हमले करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 

घटना मे गंभीर रूप से घायल हुई शमीम को उसके परिजनो ने उपचार हेतु निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है। समाचार प्राप्त होने तक मामले की कोई तहरीर पुलिस को नही दी गयी थी। पुलिस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच मे जुटी है। महिला के बेहोश व पति के फरार होने के कारण अभी घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है। फ़िलहाल पति -पत्नी के बीच विवाद होने के बात कही जा रही है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या