इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस दौरान इंडिया गठबंधन के मंच से एक बड़ा कांड हो गया और वो ये कि पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया है। हालांकि दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
किसने क्या कहा
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं, इसकी भर्त्सना करता हूं। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं था। हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी, सभ्य और सौम्य राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा
वहीं खबरों की माने तो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपमानजनक टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर कहा, मैंने उस वीडियो देखा और सुना नहीं है, लेकिन मैंने जो उसके बारे में सुना है मैं उस पर कहती हूं कि चाहे किसी की भी मां हो वो पूजनीय हैं और हम जैसे लोग जो सोनिया जी और इंदिरा जी को अपनी मां मानते हैं हमारे यहां महिला को पूजा जाता है, उस मंच पर हमारे कोई नेता नहीं थे, अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो उस पर कार्रवाई की जाए।
pc- abp news,ndtv,congress-sandesh