इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत-जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन की सवारी की और और सेमीकंडक्टर निर्माण का जायजा लिया और इसमें भारत के साथ साझेदारी के भविष्य पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री इशिबा ने सेंडाइ में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर मियागी प्रान्त के राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा ने जापान में बुलेट ट्रेन की यात्रा की। जापान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बुलेट ट्रेन के बारे में काफी कुछ बताया।
सेमीकंडक्टर फैक्ट्री भ्रमण के अलावा पीएम मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन का भी निरीक्षण किया। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी जापाना की यात्रा पर पूरी कर चीन की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं जहां वो एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की यहा चीनी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति के साथ भी मुलाकात होगी।
pc- aaj tak