कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - निजी अस्पताल मे ऑपरेशन के बाद हुई बुजुर्ग की मौत पर आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा, चिकित्सको पर लगाया लापरवाही का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 01, 2025

कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - निजी अस्पताल मे ऑपरेशन के बाद हुई बुजुर्ग की मौत पर आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा, चिकित्सको पर लगाया लापरवाही का आरोप

www.newsindia17.com
अवैध रूप से चल रहे तमाम अस्पतालो व नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा सघन अभियान केवल कागजो तक सीमित होकर रह गया है और अभी भी यहाँ उपचार कराने हेतु जा रहे तमाम मरीजो के जीवन से झोलाछाप खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से प्रकाश मे आया है। यहाँ नहटौर रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे हुई बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनो ने उपचार मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनो ने शव को भी अस्पताल परिसर मे रख दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इम्तियाज आयु 60 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन, निवासी ग्राम अलीनगर, थाना क्षेत्र नहटौर को कुछ दिन पूर्व उपचार हेतु नहटौर रोड स्थित आल इंडिया हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। यहाँ चिकित्सको ने इम्तियाज का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया था। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ती देख चिकित्सको ने उसे बिजनौर रेफर कर दिया। परिजनो द्वारा बिजनौर ले जाने के दौरान रास्ते मे ही बुजुर्ग की मौत हो गयी। बुजुर्ग की मौत पर आक्रोशित परिजन शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनो का कहना था कि चिकित्सको द्वारा की गयी लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हुई है। परिजनो द्वारा हंगामा किये जाने पर अस्पताल संचालक के हाथ पैर फूल गए।

इस मामले मे मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की गयी है। बताया जा रहा है कि बाद मे अस्पताल संचालक ने पीड़ित पक्ष पर दबाब बनाकर समझौता कर लिया है। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात परवेज कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालक और मृतक बुजुर्ग के परिजनो के बीच समझौता हो गया है। इस मामले मे नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग प्रमोद देशवाल का कहना है कि उक्त अस्पताल की पूर्व मे भी शिकायत मिली थी। जल्द ही इस अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
free counter
अभी तक पाठक संख्या