मेरठ/उत्तर प्रदेश - एंटी करप्शन टीम ने एसीएम कोर्ट के चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 01, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - एंटी करप्शन टीम ने एसीएम कोर्ट के चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
1 -एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाने पर चेहरा छिपाता आरोपी      2 - आरोपी रणवीर की फोटो  
पीड़ित द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने आज सोमवार को एसीएम -4 के चपरासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी मुँह छिपाकर रोने लगा। एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मेरठ के थाना सिविल लाइन मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतरपाल नामक एक व्यक्ति का जमीन से जुड़ा एक पारिवारिक विवाद वर्ष 2021 से एसडीएम कोर्ट मे विचाराधीन था। अगस्त 2021 मे इस मामले को एसीएम -4 की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। संतरपाल के अनुसार इस मामले मे पेशकार ने उससे 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। गत 26 अगस्त को फर्द पर चढ़ने के बाद इस मामले का आदेश संतरपाल के पक्ष मे हो गया था। आरोप है कि इसी आदेश को तहसील कार्यालय पहुंचाने के बदले एसीएम कोर्ट के चपरासी रणवीर उससे 5 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा था। संतरपाल के अनुसार गत शुक्रवार की रात भी रणवीर ने उसे फोन कर पैसे की मांग की थी। रणवीर की नाजायज मांग से परेशान हुए संतरपाल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। एंटी करप्शन टीम ने संतरपाल से मिलकर रणवीर को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई थी। इसी योजना के अनुसार आज सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे संतरपाल रिश्वत देने के लिए 5 हजार रूपये लेकर एसीएम कोर्ट पहुंचा था। यहाँ उसने केमिकल लगे नोट चपरासी रणवीर को दे दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने रणवीर को दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गयी जांच मे उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद हुए।

पीड़ित से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रणवीर मुंह छिपाकर रोने लगा और माफ़ी मांगते हुए छोड़े जाने की गुहार लगाने लगा। रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गए रणवीर को लेकर एंटी करप्शन टीम थाना सिविल लाइन पहुंची। जहाँ उसके खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या