बिजनौर पुलिस लाइन मे तैनात एक सिपाही ने आज मंगलवार की सुबह जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। सिपाही की हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत ही उपचार हेतु समीपुर सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ से उसे बिजनौर के एक निजी अस्पताल और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है।
जिला बुलन्दशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ का निवासी अमित आयु 25 वर्ष 2021 -22 बैच मे पुलिस मे भर्ती हुआ था। वर्तमान मे वह नजीबाबाद के सरस्वती विहार मे एक किराये के मकान मे रह रहा था। आज मंगलवार की सुबह अमित ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अमित की हालत बिगड़ती देख उसके मकान मालिक ने उसे तुरंत ही उपचार हेतु समीपुर सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया गया। अमित को गंभीर अवस्था मे बिजनौर जिला अस्पताल और फिर डा0 बीरबल सिंह के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। यहाँ भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि सिपाही ने पारिवारिक कलह के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट मे पारिवारिक कलह के साथ ही कुछ व्यक्तिगत कारणो का भी उल्लेख किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सिपाही को उपचार हेतु मेरठ भेजा गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |