खरखौदा/जिला मेरठ - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारो के सौदागर को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, सितंबर 05, 2025

खरखौदा/जिला मेरठ - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारो के सौदागर को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद

www.newsindia17.com

जिला मेरठ की खरखौदा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त मे शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाश के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 5 कारतूस व एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने पर घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


थानाध्यक्ष खरखौदा धीरज सिंह ने बताया कि कल गुरुवार की रात क्षेत्र मे गश्त कर रही पुलिस टीम ने किठौर -हापुड़ रोड पर सूदना मोड़ के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर बाइक सवार नही रूका और बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली बाइक सवार के पैर मे लगने पर वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल हुए बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया।


घायलवस्था मे पकड़े गए उक्त बाइक सवार की पहचान जोनि उर्फ़ मनीष पुत्र अशोक निवासी ग्राम रसूलपुर धनतला, थान क्षेत्र खरखौदा के रूप मे हुई। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे पता लगा कि जोनि शातिर अपराधी है और अवैध हथियारो व कारतूस की खरीद फरोख्त मे शामिल है। गोली लगने पर घायल हुए आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ खरखौदा व टीपीनगर थाने मे पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या