लखनऊ के श्रीराम स्वरुप विश्विद्यालय मे छात्रो पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लगातार धरना प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियो को ज्ञापन दे रही है। इसी क्रम मे विधार्थी परिषद की मुरादाबाद महानगर इकाई ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
आज शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने लखनऊ के श्री राम स्वरुप विश्विद्यालय मे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रो पर हुए लाठीचार्ज और कठोर कार्रवाई के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्विद्यालय परिसर मे बाहरी गुंडों द्वारा किये गए हमले, विश्विद्यालय प्रशासन की अनियमितताओ व अवैध पाठ्क्रमों के संचालन की जाँच कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। एबीवीपी ने पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जाँच कराने तथा दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के साथ ही अवैध पाठ्यक्रम संचालन की जाँच व दोषी प्रशासनिक अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियो ने छात्रो का निष्कासन वापस लेने, अवैध रूप से की जा रही वसूली की जाँच कराने तथा विश्विद्यालय द्वारा किये गए अवैध निर्माण व कब्जे को हटाने की मांग भी की।
एबीवीपी के महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि उक्त विश्विद्यालय परिसर मे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रो व परिषद के कार्यकर्ताओ पर पुलिसकर्मियो द्वारा की गयी लाठीचार्ज की कार्रवाई व बाहरी तत्वो द्वारा किये गए हमले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जाँच कराई जाये। इस अवसर पर मौजूद रहे महानगर सहमंत्री छविनाथ अरोड़ा ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया छात्रो का निष्कासन वापस लिया जाए और अवैध वसूली के मामले की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। एबीवीपी ने उक्त मांगो पर अग्रिम 48 घंटो मे कार्रवाई न किये जाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |