आज मंगलवार को मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने छापामार कार्रवाई कर अमरोहा से एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल हसनपुर तहसील मे तैनात था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बंसी वाला मेहरपुर निवासी किसान चरन सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। इस शिकायत मे किसान ने बताया था कि उसकी माँ की जमीन को एक स्थान पर करने के लिए अनापत्ति लगाने के बदले चकबंदी लेखपाल उत्तम बालियान ने उससे 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गयी जाँच मे ये मामला सही पाया गया था।
आज मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल उत्तम बलियान निवासी गाँव भूडपुर, जिला मुज्जफरनगर को जोया मार्ग स्थित पंडित दीन दयाल नगर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के कब्जे से रिश्वत मे ली गयी रकम भी बरामद की है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियो ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ थाना अमरोहा देहात में भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।