जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र एक सितंबर से शुरू हो चुका है। पहले ही दिन सदन को आज तक के लिए स्थागित कर दिया गया था। कांग्रेस की आरे से मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना ली गई है। इस संबंध में मंगलवार शाम कांस्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आयोजित हुई कांग्रेस विधायकों की इस बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, हरीश चौधरी, विधायक दल के उप नेता रामकेश मीणा, सचेतक रफीक खान समेत अन्य विधायक शामिल हुए। हालांकि अचानक बेंगलुरु जाने के कारण पूर्व सीएम अशोक गहलोत इसमें शामिल नहीं हुए।
बैठक में शांति धारीवाल के साथ अन्य विधायकों की ओर से ज्वलंत मुद्दों के साथ ही वोट चोरी के मामले में भी प्रदेश की भजनलाल सरकार को घेरने का सुझाव दिया। बैठक के बाद टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राजस्थान की हालत जर्जर हो चुकी है। किसान से लेकर आमजन तक बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित हैं। जूली ने कहा कि जनता के इन मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा।
वोट चोरी को लेकर भी टीकाराम जूली ने बाेल दी है ये बात
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए वोट चोरी के अभियान को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि वोट चोरी राष्ट्रीय मुद्दा हो चुका है। प्रदेश में में भी एसआई आर प्रोग्राम शुरू हो चुका है, उसके लिए हमने अपनी बात विधानसभा में रखी थी।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें