बबराला/जिला सम्भल - किराना व्यापारी के घर - दुकान पर जीएसटी का छापा, 4.84 लाख का टैक्स जमा कराया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, नवंबर 14, 2025

बबराला/जिला सम्भल - किराना व्यापारी के घर - दुकान पर जीएसटी का छापा, 4.84 लाख का टैक्स जमा कराया

www.newsindia17.com

जिला संभल की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला कस्बा में एक किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टैक्स चोरी की शिकायत पर गुरुवार शाम को शुरू हुई यह छापेमारी शुक्रवार सुबह लगभग 15 घंटे बाद समाप्त हुई। कार्रवाई के दौरान विभाग ने स्टॉक में ₹27 लाख का माल कम पाया और व्यापारी से ₹4.84 लाख का टैक्स मौके पर ही जमा कराया गया।


मुरादाबाद जीएसटी विभाग की छह सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर गुरुवार शाम करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन रोड निवासी किराना व्यापारी राकेश कुमार के घर और दुकान पर पहुँची। टीम ने पहुंचते ही प्रतिष्ठान और आवास पर गहन जाँच शुरू कर दी। इस अचानक हुई कार्रवाई से बबराला कस्बे के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। भय के कारण कई दुकानदारों ने तुरंत ही अपनी दुकानें बंद कर दीं, जिसके चलते शुक्रवार को बाज़ार देर से खुला और व्यापार प्रभावित रहा। छापेमारी शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं, और देर रात तक व्यापारी के घर एवं दुकान पर लोगों की भीड़ भी जमा रही।


मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर रणंजेय कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की विशिष्ट शिकायत के आधार पर की गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि जाँच के दौरान व्यापारी के स्टॉक में ₹27 लाख का माल कागज़ात के हिसाब से कम पाया गया। इसके एवज में विभाग ने व्यापारी राकेश कुमार से ₹4.84 लाख का टैक्स जमा कराया।


असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि विभाग ने व्यापारी के प्रतिष्ठान से महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं, जिनका अब गहनता से अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया, "विभाग जल्द ही व्यापारी को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगेगा। व्यापारी का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।"

free counter
अभी तक पाठक संख्या