बिजनौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले ने हड़कंप मचा दिया है। शादी का झांसा देकर कथित रूप से शारीरिक शोषण करने और फिर दूसरी जगह शादी तय होने से आहत एक युवती ने अपने प्रेमी सिपाही के घर के पास ही जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग सिपाही से चल रहा था। युवती का आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले मे युवती द्वारा सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। बाद में सिपाही के परिजनों के हस्तक्षेप और शादी की सहमति के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। युवती में भी कोर्ट में सिपाही के पक्ष में बयान देते हुए शारीरिक शोषण के आरोप से इनकार कर दिया था। जिसके बाद सिपाही के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
आज रविवार को युवती पता लगा कि सिपाही की सगाई की रस्म होने वाली है। युवती तत्काल प्रेमी के गांव पहुँची और जानकारी की। वहां उसे पता चला कि सिपाही की शादी पक्की हो चुकी है। इस धोखे से आहत युवती ने प्रेमी के घर के पास ही जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग के चलते युवती द्वारा जहर खाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एसपी अभिषेक झा ने मीडिया को बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक हफ्ते पहले शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के मामले में एक परिचित (सिपाही) पर मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में कोर्ट में बयान के दौरान युवती ने शारीरिक संबंधों के मामले में इनकार किया था। आज हमें जानकारी मिली कि युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी सिपाही के कहने पर ही कोर्ट में उसके पक्ष में बयान दिए थे, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
| अभी तक पाठक संख्या |
