नहटौर/जिला बिजनौर - प्राचीन चामुंडा मंदिर में सजेगा प्रभु राम का दरबार, 3 जनवरी से शुरू होगी 9 दिवसीय भव्य श्रीराम कथा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 01, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - प्राचीन चामुंडा मंदिर में सजेगा प्रभु राम का दरबार, 3 जनवरी से शुरू होगी 9 दिवसीय भव्य श्रीराम कथा

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 

वर्ष 2026 का प्रारम्भ नहटौर वासियों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है। नगर के सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर मे आगामी 3 जनवरी से एक बार फिर प्रभु श्री राम की महिमा गूंजेगी। यहाँ आगामी 3 जनवरी से नौ दिवसीय भव्य श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।


आयोजन समिति ने बताया कि इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का शुभारम्भ 3 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। भक्ति संगीत की गूंज के बीच निकलने वाली इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर नगर का भ्रमण करेंगी। यह यात्रा श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत दृश्य पेश करेगी। कलश यात्रा के समापन के साथ ही कथा का विधिवत मंगलारंभ होगा। कथा के मुख्य वाचक पूज्य श्री सद्गुरु देव संघर्शी जी महाराज के अनन्य शिष्य, कथा व्यास श्री राजकुमार सुदर्शन जी महाराज होंगे। अपनी मधुर वाणी और मर्मस्पर्शी भजनों के माध्यम से महाराज श्री भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन के उन प्रसंगों से रूबरू कराएंगे, जो आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। कथा वाचन का समय प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से (प्रभु इच्छा तक) व स्थान प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर, नहटौर होगा।


9 दिनों तक चलने वाली यह ज्ञान गंगा 12 जनवरी 2026 तक बहेगी। अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य हवन-पूजन और पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। चामुंडा मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस पावन कथा श्रवण का लाभ उठाएं और अपने जीवन को धन्य बनाएं।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या