आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां एक ओर तकनीकी क्रांति ला रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका दुरुपयोग किस हद तक जा सकता है, इसकी खौफनाक तस्वीर मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक युवक ने शादी झांसा देकर का देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और शादी करने का दबाव बनाने पर AI का इस्तेमाल कर उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक की इस घिनौनी करतूत से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास तक कर डाला। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि कटघर क्षेत्र के नगला निवासी जुबैर से उसके प्रेम संबंध थे। जुबैर ने उसे शादी के सुनहरे सपने दिखाए और इसी आड़ में उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जब तक पीड़िता ने जुबैर पर शादी के लिए दबाब नही बनाया सब सामान्य रहा। युवती के अनुसार शादी की बात आते ही जुबैर अपने वादों से मुकर गया और उसे अकेला छोड़ दिया।
पीड़िता द्वारा रिश्ता निभाने और शादी के लिए कहने पर आरोपी ने एक नया और खतरनाक रास्ता अपनाया। उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पीड़िता की आपत्तिजनक अश्लील तस्वीरें बनाई और इन्हे वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी से मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने 8 दिसंबर को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि परिजनों को समय रहते जानकारी हो गई उसकी जान बच गई। अब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मझोला थाने में आरोपी जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जुबैर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

