नहटौर/जिला बिजनौर - हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एमकेडी महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव, दिव्या बनीं 'मिस फेयरवेल' आलिया के सिर सजा 'मिस फ्रेशर' का ताज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 30, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एमकेडी महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव, दिव्या बनीं 'मिस फेयरवेल' आलिया के सिर सजा 'मिस फ्रेशर' का ताज

www.newsindia17.com

नहटौर नगर के हल्दौर रोड स्थित एमकेडी महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव आज मंगलवार को भव्यता और हर्षोल्लास के साथ किया गया। छात्राओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ संस्था के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल, प्रबंधक अंकित अग्रवाल व डॉ. कुलदीप कान्त शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात छात्रा दिव्या ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।


कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। तमानिया, विशाखा, प्रियांशी, आलिया, कशिश, शीतल, अरीबा, शगुन, कंचन, मानसी, भावना, मुस्कान, तरन्नुम, रुचि और प्रीति द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर छात्राओं का आत्मविश्वास और हुनर देखते ही बनता था। वार्षिकोत्सव का सबसे रोमांचक हिस्सा मिस फ्रेशर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता रही। छात्राओं ने कैटवॉक और पेपर डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कड़े मुकाबले के बाद दिव्या रानी (बीए पंचम सेमेस्टर) को मिस फेयरवेल व आलिया (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) को मिस फ्रेशर चुना गया। विजेता रही छात्राओं को प्रबंध निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल ने क्राउन (ताज) पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा बेहतर नृत्य के लिए अरीबा, कशिश, शगुन और निशा को ट्रॉफी प्रदान की गई।


छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा, "महाविद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्राओं का मानसिक और सांस्कृतिक विकास करना भी है। ऐसे आयोजनों से छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा बाहर आती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।"


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सखावत अली जैदी, डॉ. मोनिका शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

free counter
अभी तक पाठक संख्या