मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - एआई (AI) तकनीक से महिला की नग्न तस्वीरे बनाकर बोला मेरे साथ सेक्स करो, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 15, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - एआई (AI) तकनीक से महिला की नग्न तस्वीरे बनाकर बोला मेरे साथ सेक्स करो, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से गुहार

www.newsindia17.com

मुरादाबाद महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरे व वीडियो बनाकर वायरल किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़िता द्वारा एक प्रतिष्ठित फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के खिलाफ दी गयी तहरीर मे कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है।


एसएसपी से की गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी के दौरान बजाज फाइनेंस के माध्यम से कुछ घरेलू सामान खरीदा था। रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी संजय सिंह, जो फाइनेंस कंपनी का एजेंट था, उनके घर किश्त लेने आया करता था। इस दौरान उसका घर में आना-जाना बढ़ गया और वह परिवार के करीब आ गया। इसी बीच हुई महिला के पिता की मौत के बाद संजय सिंह ने सहानुभूति दिखाते हुए खुद को परिवार का हितैषी बताया। पीड़िता का आरोप है कि उसकी नीयत बदल गई और अकेले मे मौका पाकर संजय सिंह उसे छूने की कोशिश करता और "बैड टच" करता था। इस पर महिला ने उसे घर आने से मना करते हुई पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी थी। आरोप है कि इसी के चलते आरोपी ने  AI तकनीक द्वारा महिला की नग्न फोटो बना ली और व्हाट्सअप पर भेज दी। इन फोटो को देखकर महिला के पैरो तले से जमीन निकल गयी। महिला द्वारा संपर्क करने पर आरोपी संजय सिंह ने ये फोटो बनाना स्वीकार किया और कहा कि मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाओ वरना ये फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। महिला द्वारा विरोध व इंकार किये जाने पर संजय सिंह ने उसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया के साथ ही विभिन्न अश्लील वेबसाइटो पर अपलोड कर दी। संजय सिंह ने इन आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के साथ महिला का मोबाइल नंबर भी दिया था।


पीड़िता ने बताया कि फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद उसे लगातार अश्लील कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले उससे गंदी बातें कर रहे हैं, जिससे वह गहरे डिप्रेशन में चली गई है और उसे आत्महत्या तक के विचार आ रहे हैं।मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने ये आपत्तिजनक सामग्री महिला के रिश्तेदारों को भी भेज दी है, जिसके कारण उसका परिवार सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव से गुजर रहा है। पीड़िता ने दर्द बयां करते हुए कहा कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें बाहर निकलने पर लोग ताना मारते हैं, और आरोपी ने उनकी जिंदगी को 'नरक' बना दिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

conter12
 अभी तक पाठक संख्या