नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ, जयघोष से गूँजा वातावरण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 29, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ, जयघोष से गूँजा वातावरण

www.newsindia17.com

नहटौर क्षेत्र के ग्राम फुलसंदा गंगादास में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ आज सोमवार को बड़े ही भक्तिमय वातावरण मे हर्षोल्लास के साथ हुआ। आयोजन के प्रारम्भ से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान गूंज रहे भक्तिमय संगीत और 'जय श्री कृष्ण' के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।


यह कलश यात्रा ग्राम फुलसंदा गंगादास स्थित शिव मंदिर से विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई। सिर पर मंगल कलश धारण किए महिलाएं कतारबद्ध होकर गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरीं। यात्रा फुलसंदा हीरा काली मंदिर, फुलसंदा आश्रम, फुलसंदा खाकम शिव मंदिर और फुलसंदा नया गांव देवस्थल सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। अंत में कलश यात्रा कथा पंडाल पर पहुंचकर संपन्न हुई।


श्रीमद्भागवत कथा के प्रमुख यजमान दिल्ली पुलिस के एसीपी पवन कुमार रहे। उन्होंने सपरिवार पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कथा व्यास द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा और कथा के शुभारंभ के अवसर पर गांव व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से तोताराम, उमा देवी, छत्रपाल, योगेंद्रपाल, विमल कुमार, कमल कुमार, कुलवीर सिंह, रीना सिंह, ओमपाल सिंह, आदित्य सिंह, सुनील कुमार, शुभम कुमार व दीपक कुमार उपस्थित रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या