![]() |
| छात्रा व हंगामा करते बजरंग दल कार्यकर्ता, मुख्य आरोपी दीपक पाठक व ऋषभ ठाकुर |
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से बजरंग दल कार्यकर्ताओ द्वारा एक युवती की बर्थ डे पार्टी के दौरान हंगामा किये जाने का मामला सामने आया है। प्रेमनगर स्थित 'दि डेन कैफे एंड रेस्टो' में शनिवार शाम को आयोजित एक नर्सिंग छात्रा के जन्मदिन की पार्टी के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए बजरंग दल के दो नेताओं सहित 25 कार्यकर्ताओं के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जिला बदायूं निवासी एक युवती क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर बीएससी (नर्सिंग) प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का कल शनिवार को जन्मदिन था। उसने अपने 10 दोस्तों के साथ उक्त कैफे में एक पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में छह युवतियां और चार युवक शामिल थे। इन चार युवकों में से दो शान और वाकिफ मुस्लिम समुदाय से थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हिन्दू संगठनों को सूचना दी कि कैफे मे एक हिन्दू युवती मुस्लिम युवको के साथ मौजूद है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बिना किसी पड़ताल के मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कैफे के भीतर घुस गए। आरोप है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता की, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति संभाली। पुलिस छात्रा और उसके दोस्तों को थाने ले आई। जांच के दौरान छात्रा के परिजनों को भी बुलाया गया, जिन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रा बालिग है और वह अपने परिचित दोस्तों के साथ ही पार्टी कर रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि कार्यकर्ताओं ने बिना किसी ठोस आधार के माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस ने दो नामजद नेताओं और 23 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की वायरल हो रही वीडियो वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। इससे पहले पुलिस ने इस हंगामे के पीड़ित रहे शान, वाकिफ और एक कैफे कर्मचारी का शांति भंग में चालान किया था।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि "कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। बालिग युवती अपनी मर्जी से दोस्तों के साथ थी। माहौल बिगाड़ने वालों और प्रदर्शन के दौरान अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।"
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
