मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - शराबी बेटे ने महज 500 रूपये के लिए घोंट दिया अपनी माँ का गला, 17 घंटे तक शव के पास बैठा करता रहा नौटंकी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 04, 2026

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - शराबी बेटे ने महज 500 रूपये के लिए घोंट दिया अपनी माँ का गला, 17 घंटे तक शव के पास बैठा करता रहा नौटंकी

www.newsindia17.com
पुलिस हिरासत मे आरोपी कपिल व इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो 
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से माँ -बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करती एक सनसनीखेज वारदात प्रकाश मे आयी है। यहाँ पाकबड़ा थाना क्षेत्र मे एक शराबी बेटे ने महज 500 रूपये और जमीन के लालच मे अपनी माँ की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आज रविवार को जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी सावित्री आयु 50 वर्ष के पति की वर्ष 2016 मे मौत हो गयी थी। इस समय सावित्री के नाम 7 बीघा जमीन थी। सावित्री का इकलौता बेटा कपिल इस जमीन को बेचना चाहता था। शराब पीने का आदि हो चुका कपिल अक्सर इस बात को लेकर विवाद करता रहता था।

इसी बीच गत 2 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे कपिल ने अपनी माँ सावित्री से 500 रूपये की मांग की थी। सावित्री ने पैसे देने से इंकार करते हुए उसे फटकार लगाई थी। इसी विवाद मे एक बार फिर जमीन बेचने का मामला भी निकल आया था। इसी बीच आक्रोशित हुए कपिल ने पहले हाथ से सावित्री का गला दबाया और फिर पास पड़ी रस्सी से गला घोंट दिया। माँ की हत्या करने के बाद आरोपी ने नाक से निकला खून साफ किया और अपनी बहन व पत्नी को फोन कर झूठ बोला कि "मां सीढ़ियों से गिर गई हैं।"

हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी कपिल मौके से नही भागाऔर 17 घंटे तक मां के शव के पास बैठकर रोने का नाटक करता रहा। कल शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे कपिल के साले योगेंद्र को शव के गले पर निशान देखकर शक हुआ। योगेंद्र द्वारा सूचित किये जाने पर पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी कपिल को हिरासत मे ले लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासा हुआ कि हत्या गला घोंटने के कारण हुई है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जब कपिल से कड़ाई से पूछताछ की। इस पूछताछ मे आरोपी कपिल टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपी ने बताया कि वह शराब की लत का शिकार है। नशे और गुस्से के कारण उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और खून पोंछने वाला कागज भी बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

News India 17 की अपील: नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि इंसान की बुद्धि और रिश्तों का भी नाश कर देता है। सजग रहें, सुरक्षित रहें।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या