मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया स्पा सेंटरो की आड़ मे चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का खुलासा, 20 युवतियो व 1 युवक को हिरासत मे लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 13, 2026

मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया स्पा सेंटरो की आड़ मे चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का खुलासा, 20 युवतियो व 1 युवक को हिरासत मे लिया

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने आज मंगलवार की शाम क्षेत्र मे चल रहे अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ही। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम द्वारा नामी स्पा सेंटरो पर की गयी छापामारी से हड़कंप मच गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में स्पा सेंटरो की 4 महिला मैनेजरो सहित 20 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से 1 युवक को भी हिरासत मे लिया है।


पुलिस प्रशासन को लंबे समय से शिकायते मिल रही थी कि क्षेत्र मे संचालित किये जा रहे विभिन्न स्पा सेंटरो पर मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इन सेंटरो का पता निकालने की जिम्मेदारी दी गयी थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा चिन्हित इन सेंटरो पर कार्रवाई करने हेतु एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। आज  मंगलवार की शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रो मे संचालित इन स्पा सेंटरो पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान मंगल पांडे नगर मे संचालित 2, गढ़ रोड स्थित 1 व दिल्ली रोड स्थित एक मॉल के अंदर संचालित स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गयी।


छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके पर कई अनियमितताएं मिली। जांच में सामने आया कि किसी भी स्पा सेंटर के पास वैध लाइसेंस या संचालन के कागजात नहीं थे। एक संचालक ने मसाज पार्लर का सर्टिफिकेट दिखाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया फर्जी करार दिया है। पुलिस ने इन स्पा सेंटरो से 20 युवतियो को हिरासत मे लिया है। हिरासत मे ली गयी युवतियो मे इन सेंटरो के संचालन देख रही 4 महिला मैनेजर भी शामिल है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा मे ऐसी सामग्री भी मिली है जो वहां हो रहे अनैतिक देह व्यापार की पुष्टि करती है। जांच में सामने आया है कि इन स्पा सेंटरों की बुकिंग व्हाट्सएप और ऑनलाइन माध्यम से की जा रही थी। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक तस्वीरें, संदिग्ध रजिस्टर और कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। मौके से मिले रजिस्टरो मे कई ग्राहको के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज है। पुलिस इन नंबरो के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार के इस गंदे धंधे से जुड़े अन्य आरोपियो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


स्पा सेंटरो से हिरासत में ली गई सभी युवतियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के दफ्तर ले जाया गया है, जहाँ उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है और क्या इन लड़कियों को किसी दबाव में इस धंधे में धकेला गया था। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना वैध दस्तावेजों के स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

web counter free
 अभी तक पाठक संख्या