शासन व प्रशासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के विकास के लिए जारी तमाम योजनाए किस प्रकार दम तोड़ रही है इसका जीता जागता उदाहरण धामपुर क्षेत्र के गाँव अलादीनपुर भटपुरा मे देखने को मिला। यहाँ गाँव के एक आम रास्ते पर जमा कीचड़ और जल भराव ने ग्राम विकास व ग्रामीणो के हितो हेतु किये जा रहे प्रयासो की पोल खोलकर रख दी है। पिछले कई वर्षो से चली आ रही इस समस्या के लिए ग्रामीण जहाँ ग्राम प्रधान को जिम्मेदार ठहरा रहे है वही ग्राम प्रधान ने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व गाँव निवासी कुछ प्रभावशाली लोगो को उत्तरदायी बताया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि उक्त पूरा मामला धामपुर तहसील मुख्यालय से नहटौर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित गाँव अलादीनपुर भटपुरा से जुड़ा है। अलादीनपुर भटपुरा व इससे जुड़े गाँव गजुपुरा के निवासियो ने बताया कि गाँव से जंगल को जोड़ने वाले एक मार्ग पर गत कई वर्षो से जल भराव व कीचड़ जमा होने के कारण उन्हें अपने खेतो पर जाने हेतु परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि ग्राम भटपुरा से जुड़े इस मार्ग पर तालाब के किनारे के प्राचीन देव स्थल स्थित है। ग्रामीणो का आरोप है कि इस तालाब की सफाई न होने के कारण पानी सड़क पर पहुंच रहा है और समस्या का मुख्य कारण है। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान रेशमा सिंह को कई बार इस समस्या से अवगत करा चुके है मगर कोई स्थाई अथवा अस्थाई समाधान नही हो सका है। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते उन्हे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त मामले मे जानकारी करने पर ग्राम प्रधान अलादीनपुर भटपुरा रेशमा सिंह ने बताया कि वे इस बारे मे कई बार क्षेत्रीय विधायक के यहाँ प्रार्थना पत्र दे चुकी है मगर कोई सुनवाई नही हो पा रही है। ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्होंने इस कीचड़ ग्रस्त स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु स्ट्रीट लाइट लगवाने का अनुरोध किया था। आरोप है कि गाँव के कुछ प्रभावशाली लोगो ने सांठगांठ कर इन लाइट को भी अपने मनमर्जी वाले स्थान पर लगवा लिया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि इन्ही लोगो के प्रभाव के चलते कीचड़ ग्रस्त रास्ते की समस्या का समाधान नही हो पा रहा है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

