स्वार/जिला रामपुर - मासूम बेटी की दवा लेने गयी महिला के साथ कार मे दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर महिला समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 05, 2026

स्वार/जिला रामपुर - मासूम बेटी की दवा लेने गयी महिला के साथ कार मे दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर महिला समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ स्वार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कुछ परिचितो पर ही मदद के बहाने कार में बैठाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले मे कोर्ट के आदेश पर एक महिला समेत 3 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


स्वार थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता के अनुसार गत 1 दिसंबर को वह अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी की दवा लेने उत्तराखंड के बाजपुर शहर गई थी। दवा लेकर लौटते समय वह बाजपुर बस स्टैंड पर घर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रही थी। तभी सफेद रंग की एक कार वहाँ रुकी, जिसमें उसके गांव के ही यासमीन उर्फ मामीफुरकान और एक अज्ञात चालक सवार थे। परिचित होने के नाते, उन्होंने महिला को घर छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया।


पीड़िता ने बताया कि मसवासी चौकी क्षेत्र की सीमा में एक पुराने होटल के खंडहर के पास पहुंचने पर महिला यासमीन उर्फ़ मामी ने शौच का बहाना बनाकर कार रुकवाई और नीचे उतर गई। इसके तुरंत बाद फुरकान और अज्ञात चालक ने कार मे मौजूद रही महिला के साथ अभद्रता और छेड़खानी शुरू कर दी। महिला द्वारा इन हरकतो का विरोध किये जाने पर यासमीन भी कार में अंदर आ गयी और महिला को धमकाने लगी। आरोप है कि यासमीन ने महिला की गोद से उसकी 5 वर्षीय पुत्री को छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अन्य दोनों आरोपियो ने कार के अंदर ही महिला के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।


घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद अब स्वार कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी मसवासी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

counter
अभी तक पाठक संख्या