![]() |
| मृतक की फाइल फोटो व मौके पर जाँच करती पुलिस |
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा में आज बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिलने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणो द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान गाँव निवासी अरविंद चौहान आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है ,बताया गया कि अरविन्द कल मंगलवार देर शाम से लापता थे। तालाब के किनारे मृतक के कपड़े और सामान मिलने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।
मृतक के बड़े भाई जयप्रकाश चौहान ने बताया कि अरविंद अविवाहित थे और परिवार के साथ ही रहते थे। कल मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद वह गाँव के ही एक व्यक्ति के पास गए थे। वहां से वापस आकर वह पशुशाला मे सोने चले गए थे।इसके बाद देर रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की थी मगर कुछ पता नही लग सका था। आज बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के अड्डे के पास तालाब में एक शव को उतराता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल मृदुल कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। चौंकाने वाली बात यह है कि तालाब के किनारे ही अरविंद के जूते, उनकी गर्म चादर और एक पानी की बोतल सलीके से रखी मिली। पुलिस द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं पाए गए हैं।
मृतक के भाई जयप्रकाश चौहान ने अरविंद की मौत के पीछे गहरी साजिश और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई मौखिक शिकायत में परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों ही बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं मिली है।
.jpg)
