नहटौर/जिला बिजनौर - गैस सिलेंडर फटने पर हुए भीषण धमाके की चपेट मे आयी तीन दुकाने बनी खंडहर, लाखो के नुकसान का अनुमान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 17, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - गैस सिलेंडर फटने पर हुए भीषण धमाके की चपेट मे आयी तीन दुकाने बनी खंडहर, लाखो के नुकसान का अनुमान

www.newsindia17.com

कल शुक्रवार की देर रात नहटौर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ककराला में हलवाई की दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटने पर अफरातफरी मच गयी। ये धमाका इतना भीषण था कि देखते ही देखते तीन दुकानें मलबे के ढेर में तब्दील हो गईं। इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। गनीमत रही कि दुकानों के ऊपर बने मकान मे सो रहा परिवार इस जानलेवा हादसे में बाल-बाल बच गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ककराला निवासी सत्यपाल सिंह की कुछ दुकाने सड़क किनारे स्थित है। इनमें से एक दुकान अमित कुमार नामक व्यक्ति ने किराए पर ली हुई है। अमित कुमार इस दुकान मे हलवाई का काम करता था। बताया जा रहा है कि अमित ने शुक्रवार को ही एक नया गैस सिलेंडर मंगवाया था और उसे दुकान के अंदर सुरक्षित रखकर ताला लगाकर घर चला गया था। रात करीब 11 बजे अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।


गैस सिलेंडर फटने पर हुआ ये धमाका इतना शक्तिशाली था कि दुकान का लिंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया साथ ही पास की दुकान मे संचालित किये जा रहे प्रदीप कुमार के जन सेवा केंद्र व पुष्पेंद्र कुमार की मैकेनिक की दुकान भी इस धमाके की चपेट मे आ गयी। भवन स्वामी सत्यपाल सिंह के अनुसार धमाका होने पर भूकंप आने जैसा आभास हुआ। बाहर निकलने पर पता लगा कि दुकाने खंडहर मे तब्दील हो चुकी थी।


ग़नीमत रही कि दुकानो के ऊपर बने कमरो मे सो रहे सत्यपाल सिंह के परिवार के लोग इस हादसे मे सुरक्षित बच गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। राजस्व विभाग के कानूनगो ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपाल मनोज सैनी को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल मौके पर जांच की जा रही है और नुकसान का सटीक आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

conter12
अभी तक पाठक संख्या