![]() |
| मस्जिद की छत पर चढ़ा आरोपी, पुलिस हिरासत मे आरोपी |
नहटौर नगर के मोहल्ला गुलीतालाब में आज मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्थानीय युवक ने मस्जिद मे घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, विरोध करने पर युवक ने मस्जिद की छत पर चढ़कर लोगों पर भी पथराव करने के साथ ही पूर्व सभासद के घर को भी निशाना बनाया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को दबोच लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला गुली तालाब का निवासी अली खान पुत्र कमाल अहमद आज मंगलवार की दोपहर मोहल्ले की मस्जिद में दाखिल हुआ और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुँचे स्थानीय निवासियो के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मस्जिद की छत पर चढ़ गया और भीड़ पर भी ईंट पत्त्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना से मौहल्ले मे अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने को इधर उधर जा छिपे। मस्जिद में उत्पात मचाने के बाद आरोपी ने पूर्व सभासद मोबीन अहमद के घर पर भी जमकर पथराव किया। इस पथराव में सभासद के घर की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में कोई नागरिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज नागर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया और थाने ले आयी। पुलिस हिरासत मे लिए गए आरोपी अली खान से पूछताछ कर रही है। पूर्व सभासद मोबिन अहमद व मोहल्लेवासियो ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष नहटौर धीरज नागर ने बताया कि मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। मामले की जाँच कर तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मस्जिद जैसी पवित्र जगह पर तोड़फोड़ और पथराव की इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो नजीर बन सके। पुलिस युवक की मानसिक स्थिति और घटना के पीछे के असल कारणों की जांच कर रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
