
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा की रिफाइनरी को राजस्थान के विकास और आर्थिक भविष्य का प्रतीक बताते हुए सरकार से इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द उद्घाटन करवाने की मांग की है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में रिफाइनरी लाने के लिए एचपीसीएल के साथ चर्चा कर गंभीर प्रयास किए। शुरुआत में एचपीसीएच द्वारा इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई तब प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान को रिफाइनरी मिल सकी एवं 2013 में रिफाइनरी के शिलान्यास कार्यक्रम में सोनिया गांधी एवं तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली पचपदरा पधारे थे।
मुझे दुख है कि 2013 में कांग्रेस सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने पांच साल तक रिफाइनरी के काम को अटकाए रखा जिससे इस 37,000 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर लगभग 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। कांग्रेस सरकार आने के बाद 2018 से 2023 के बीच कोविड जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वहां तेजी से काम पुनः आगे बढ़ा और इन 5 सालों में लगभग 85% काम पूरा हो गया।
बजट 2025 में अगस्त तक रिफाइनरी चालू करने का वादा किया गया
मई 2023 में पचपदरा में रिव्यू मीटिंग में एचपीसीएल ने वादा किया था कि दिसंबर 2024 तक व्यवसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा, परन्तु भाजपा सरकार आने के बाद ऐसा नहीं हुआ। बजट 2025 में अगस्त तक रिफाइनरी चालू करने का वादा किया गया परन्तु यह डेडलाइन भी निकल गई। अब यह जानकारी आ रही है कि रिफाइनरी का काम लगभग पूरा हो गया है। अब सरकार को इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द उद्घाटन करवाना चाहिए जिससे उत्पादन शुरू हो सके।
PC:news.careers360
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें