![]() |
| मृतका रुखसार की फाइल फोटो |
जिला बदायूँ के उसहैत थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था और बाद में जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के जिला छपरा निवासी रुखसार का निकाह करीब 8 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव भंद्रा निवासी अहमद अली के साथ हुआ था। रुखसार के परिजनो के अनुसार अहमद अली शराब पीने का आदि है और बुधवार को घर से पैसे निकालने के दौरान संदेह होने पर रुखसार ने उसे टोका था। इस दौरान दोनो के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी। इसी कहासुनी से आहत होकर रुखसार ने खुद को कमरे मे बंद कर लिया और कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनो को संदेह हुआ और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। परिजनों ने किसी प्रकार कमरे का दरवाजा रुखसार को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने रुखसार का उपचार शुरू कर दिया।
आज गुरुवार की सुबह लगभग पाँच बजे उपचार के दौरान रुखसार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
