
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा डेटा सेंटर बनाया जाएगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट 2026 में इस बात का ऐलान किया है। समिट के आखिरी दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से कहा कि इसका जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य को लेकर कई बाते बताई। उन्होंने एआई को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि वह एक 'नई बिजली' की तरह है। जिस तरह बिजली के रूप में ऊर्जा देश के हर घर तक पहुंची, उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी हर व्यक्ति, हर घर और हर उद्योग से आने वाले समय में जुड़ेगा।
केन्द्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रदेश के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं है। उन्होंने जयपुर में एक अत्याधुनिक एआई डेटा सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया। वहीं उनकी दूसरी घोषणा लघु उद्योगों के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने की है। इसके तहत पांच हजार युवाओं को सीधे स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
सरकार ने 10 लाख युवाओं के लिए शुरू किया ये अभियान
वैष्णव ने बताया कि सरकार ने देशभर के 10 लाख युवाओं को एआई और नई तकनीकों में प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से आईआईटी जोधपुर के रिसर्च कार्यों की सराहना की है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें