Rajasthan: केंद्रीय गृह गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में इन्हें देंगे बड़ी सौगात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 10, 2026

Rajasthan: केंद्रीय गृह गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में इन्हें देंगे बड़ी सौगात

जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन महीने में दूसरी बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं। वह शनिवार को जोधपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनकी जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर अगवानी की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस में नव चयनित 10000 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्रों का वितरण कर बड़ी सौगात देंगे।

जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, विधायक अतुल भंसाली, विधायक देवेंद्र जोशी और बाबू सिंह राठौड़, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया,पूर्व राज्यमंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ व मेघराज लोहिया, राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, ज्योति ज्याणी, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीएम भजनलाल ने आरक्षक नव नियुक्ति समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंच केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आज आयोजित होने वाले ;आरक्षक नव नियुक्ति समारोह की तैयारियों का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सीएम भजनलाल ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। आज केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राजस्थान पुलिस में नव चयनित आरक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित पुलिस के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें