उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक शर्मनाक और विचलित करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक दबंग ने वाल्मीकि समाज के एक युवक को जूते से बेरहमी से पीटा और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजवीर को आज शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त घटना घटना बीते 4 जनवरी की बताई जा रही है। बताया गया कि आरोपी ब्रजवीर ने पीड़ित युवक को घेर लिया और जातिगत टिप्पणी करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। दबंगई की हद तब पार हो गई जब आरोपी ने अपने पैर से जूता निकाला और युवक को सरेआम पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी के साथियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज और अन्य दलित संगठनों में आक्रोश फ़ैल गया। इस घटना के विरोध मे उतरे वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या मे थाने पहुंचे और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
मामले की संवेदनशीलता और बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए बिजनौर पुलिस तुरंत हरकत में आयी और आज शुक्रवार की शाम आरोपी ब्रजवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बिजनौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया था। जातिगत टिप्पणी और मारपीट के आरोपी ब्रजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के अन्य साथियो की तलाश जारी है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
