रिपोर्ट - बिजनौर/उत्तर प्रदेश (संजय कुमार शर्मा)
आज सुबह स्योहारा से दिल्ली की ओर जा रही डग्गामार बस को रोककर गांव हीमपुर बुजुर्ग के पास चालक सवारी चढ़ा रहा था। उसी समय पीछे से आ रहा टैंकर पूरी गति से बस से टकराया। इस डग्गामार बस का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 15 सीटी 7687 है। हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए मृतकों की पहचान स्योहारा निवासी विशाल और शोएब अंसारी व चांदपुर निवासी फैसल के रूप में हुई। घायलों को सीएचसी चांदपुर पहुंचाया गया। जहां महताब आलम, इमरान, शबनूर, सुफियान, राजेंद्र आदि की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में 3 वर्षीय सुफियान और महिला शबनूर की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर परिजन भी सीएचसी चांदपुर पहुंच गए। सीएचसी पर कोहराम मचा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया गया है।
आज सुबह स्योहारा से दिल्ली की ओर जा रही डग्गामार बस को रोककर गांव हीमपुर बुजुर्ग के पास चालक सवारी चढ़ा रहा था। उसी समय पीछे से आ रहा टैंकर पूरी गति से बस से टकराया। इस डग्गामार बस का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 15 सीटी 7687 है। हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए मृतकों की पहचान स्योहारा निवासी विशाल और शोएब अंसारी व चांदपुर निवासी फैसल के रूप में हुई। घायलों को सीएचसी चांदपुर पहुंचाया गया। जहां महताब आलम, इमरान, शबनूर, सुफियान, राजेंद्र आदि की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में 3 वर्षीय सुफियान और महिला शबनूर की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर परिजन भी सीएचसी चांदपुर पहुंच गए। सीएचसी पर कोहराम मचा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया गया है।