मुरादाबाद: ममेरे भाई की हरकतों से आहत किशोरी ने ट्रेन से कटकर दी जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मार्च 27, 2018

मुरादाबाद: ममेरे भाई की हरकतों से आहत किशोरी ने ट्रेन से कटकर दी जान

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)


आज मंगलवार की सुबह छेड़छाड़ से आहत युवती ने भोजपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवती काफी समय से छेड़छाड़ के चलते परेशान थी। विगत फरवरी माह में युवती के सगे ममेरे भाई के खिलाफ भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। परंतु बार-बार शिकायत किए जाने पर भी पुलिस ने न तो आरोपी को गिरफ्तार किया था और ना ही कोई प्रभावी कदम उठाया था।

ट्रेन से कटकर जान देने वाली युवती का नाम अफरोज जहां है। वह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव देवीपुरा मंजरा की रहने वाली थी। अफरोज के पिता जमील मजदूरी घर परिवार पाल रहे हैं अफरोज छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी।

अफरोज का ममेरा भाई आरिफ जो ठाकुरद्वारा निवासी है।पिछले 1 साल से अफरोज को परेशान कर रहा था। आरिफ ने अफरोज को शादी का झांसा भी दिया था पर कुछ समय पूर्व उसने शादी करने से इंकार कर दिया। अफरोज ने आरिफ की हरकतों से तंग आ 25 फरवरी को भोजपुर थाने में आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर भी पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार नहीं किया था।मृतक ने कई बार पुलिस से इस बारे में गुहार लगाई परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।

आज सुबह अफरोज 9:00 बजे के लगभग मिट्टी लाने के बहाने घर से गई और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस पूरे प्रकरण में अफरोज के परिजन आरिफ के साथ ही साथ भोजपुर पुलिस को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अफरोज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।