रिपोर्ट - नहटौर/बिजनौर से संवाददाता परवेज दानिश।
वर्षो से श्री राम कथा एवं उनके आदर्शोे के प्रचार एवं प्रसार हेतु उत्तर भारत समेत देश के अनेक भागो मे रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। आधुनिक युग मे हालॉकि रामलीला मंचन के ढंगो मे परिवर्तन भी आया है और अधिकतर स्थानो पर रामलीला का सजीव मंचन जो कलाकारो द्वारा मंच पर किया जाता था बन्द हो गया है, इसका स्थान अन्य इलैक्ट्रोनिक माध्यमो ने ले लिया है। इस सबसे अछूती श्री कनागती रामलीला कमेटी, नहटौर के तत्वाधान मे आज भी रामलीला का सजीव मंचन कलाकरो द्वारा किया जाता है।
आज शनिवार को उदघाटन समारोह आयोजित कर रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया गया। रामलीला मंचन का उदघाटन भाजपा पिछड़ा वर्ग के उप जिलाध्यक्ष अनुभव वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यो के अतिरिक्त शकुन वर्मा, आशुतोष शर्मा, लवली त्यागी, मृत्युंजय त्यागी, आशु कौशिक, पुष्पेन्द्र शर्मा, रजत कौशिक, करन सिंह (जिलाध्यक्ष, भाजपा पिछड़ा वर्ग) सौरभ, मुनी त्यागी (एडवोकेट) सुरेन्द्र जैन, रोहित वर्मा आदि मंचासीन रहे।
पिछड़ा वर्ग के उप जिलाध्यक्ष अनुभव वर्मा ने फीता काटकर उदघाटन किया तथा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामलीला को केवल मनोरंजन के माध्यम मे न ले बल्कि इससे शिक्षा ग्रहण करे और भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन मे उतारे। इस अवसर पर श्री कनागती रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगणो मे अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, उपाध्यक्ष विजेन्द्र उर्फ बिटटू सभासद वार्ड संख्या 63, संरक्षक प्रमोद कुमार त्यागी, सचिव नरेश सैनी, मंच इंचार्ज प्रमोद सैनी, अमर सिंह, राहुल कुमार, मनोज सैनी, राहुल कुमार सैनी, आदि उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे और व्यवस्थाओं को बनाये रखने मे पूर्ण सहयोग कर रहे थे।



