संभल - बनियाठेर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक किनारे पड़ा मिला किशोर का शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, सितंबर 22, 2018

संभल - बनियाठेर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक किनारे पड़ा मिला किशोर का शव

रिपोर्ट - संभल/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार।

page visitor counter
 सम्भल जिले के थाना बनियाठेर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोर का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर की पहचान जनपद शाहजहापुर के भागलपुर गाँव के निवासी विपिन के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया किशोर के जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्रेमिका द्वारा धोखा देने पर किशोर ने आत्महत्या करने की बात लिखी है।

बनियाठेर थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास कुछ लोगों ने एक किशोर का शव पड़े देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा रेलवे लाइन पर एक किशोर का शव पड़ा हुआ था। तलाशी लेने पर उसकी जेब से सुसाइड नोट  और कॉलेज का परिचय पत्र मिला। जिस पर लिखा था कि आपने मुझे प्यार में धोखा दिया इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। परिचय पत्र के माध्यम से किशोर की पहचान जनपद शाहजहाँपुर के भागलपुर गाँव का निवासी विपिन के रूप में हुई।

 पुलिस ने मामले की जानकारी किशोर के परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंच गए। परिजन हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना है कि किशोर की उम्र 14 वर्ष है इस आयु में वह किसी के प्यार के चलते आत्महत्या नहीं कर सकता है। उनका यह भी कहना था कि सुसाइड नोट पर उसका लेख नहीं है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।