धामपुर - हिन्दू संगठनों ने किया रामनवमी मेले पर मुन्नी देवी मंदिर परिसर में मुस्लिमो द्वारा दुकाने लगाने का विरोध - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 07, 2022

धामपुर - हिन्दू संगठनों ने किया रामनवमी मेले पर मुन्नी देवी मंदिर परिसर में मुस्लिमो द्वारा दुकाने लगाने का विरोध

newsindia17

आज गुरुवार को धामपुर के मुन्नी देवी मंदिर पहुँचे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने रामनवमी पर लगने वाले मेले में मुस्लिमो द्वारा दुकाने लगाए जाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओ ने इस सम्बन्ध में रानी चौकी प्रभारी से शिकायत की व ग्राम प्रधान व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाकर मंदिर परिसर में मुस्लिमो की दुकाने लगाने को मना किया। 


पाठको को बताना उचित होगा कि नगर के स्योहारा रोड स्थित मुन्नी देवी मंदिर पर प्रतिवर्ष रामनवमी पर मेला आयोजित किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते गत दो वर्षो से मेला नहीं लग सका था मगर इस वर्ष पूर्व की भांति ये मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने लगा ली है। मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगो के होने पर हिन्दू संगठनों ने विरोध किया। हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डा0 एनपी सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और वहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा लगाई गयी दुकानों व खेलो के सामान को देखकर आस्था पर आघात बताया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार व मेला कमेटियों के पदाधिकारियों को बुलाकर वहाँ से मुस्लिमो की दुकाने हटाने को कहा। डा0 एनपी सिंह ने कहा कि अभी कुछ ही गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में एक मुस्लिम धर्म के व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है और हम इसकी पुनरावृत्ति नहीं चाहते तथा नगर व क्षेत्र में शांति बनी रहे इसलिए मुस्लिमो को यहाँ दुकाने न लगाने दी जाए। 


बाद में रानी बाग़ पुलिस चौकी पहुँचे और वहाँ चौकी प्रभारी की उपस्थिति में समझौता किया गया। पुलिस चौकी पर हुए समझौते में तय हुआ कि मंदिर परिसर में माँस का सेवन नहीं किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार  सामान नहीं बेचा जायेगा। साथ ही ये भी तय हुआ कि अगले वर्ष से मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर परिसर में दुकाने नहीं लगाएंगे। चौकी प्रभारी ने कहा कि मेले के दौरान दुकानों पर केवल दुकानदार ही रहेंगे तथा किसी भी प्रकार  जमघट नहीं लगाएंगे और न ही कोई ऐसा कार्य करेंगे जिस से मंदिर की पवित्रता भंग हो। चौकी प्रभारी ने कहा कि यदि कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समझौते के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डा0 एनपी सिंह, तहसील प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी मनोज चौहान, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार उर्फ़ राजू, मंगलेश सैनी,  फौजी, सुरेंद्र कुमार, उमेश चौहान, मोहित सैनी, दीपक गुप्ता, अंकित चौहान, वीनू, आकाश आदि मौजूद रहे। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या