उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने हिन्दू देवी-देवताओं और महिलाओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र व भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपीकराहती हुई जुबान मे अपने किये के लिए माफी मांगी और भविष्य में किसी भी धर्म के खिलाफ वीडियो न बनाने की कसम खाई।
पाठको को बताना उचित होगा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव शेखूपुर निवासी इशहाक का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को इश्हाक ने खुद ही अपलोड किया था। इस वीडियो में इशहाक ने हिंदू देवी-देवताओं समेत हिंदू महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिससे व्यापक रोष फैल गया।ये भड़काऊ वीडियो वायरल होते ही कई हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठे। हिन्दू संगठनो ने थाना सिविल लाइंस थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठनों के दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और आरोपी इशहाक को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद आज शनिवार को इशहाक को थाने से कोर्ट ले जाए जाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह दर्द भरी आवाज में कह रहा है "योगी महाराज की पुलिस मुझे माफ कर दो... आज के बाद किसी धर्म के खिलाफ कोई वीडियो नहीं बनाऊंगा..." अपमानजनक टिप्पणी करने वाले इस युवक को अपने किए का पछतावा था और वह ढंग से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका चालान किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, इशहाक पेशे से मजदूर है, लेकिन वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड करता रहता था। उसकी इस हरकत पर सिस्टम सख्त हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

