बदायूँ/उत्तर प्रदेश - सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू देवी देवताओ व महिलाओ पर की थी अभद्र टिप्पणी, बोला अब नही करूंगा ऐसी हरकत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 29, 2025

बदायूँ/उत्तर प्रदेश - सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू देवी देवताओ व महिलाओ पर की थी अभद्र टिप्पणी, बोला अब नही करूंगा ऐसी हरकत

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने हिन्दू  देवी-देवताओं और महिलाओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र व भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपीकराहती हुई जुबान मे अपने किये के लिए माफी मांगी और भविष्य में किसी भी धर्म के खिलाफ वीडियो न बनाने की कसम खाई।


पाठको को बताना उचित होगा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव शेखूपुर निवासी इशहाक का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को इश्हाक ने खुद ही अपलोड किया था। इस वीडियो में इशहाक ने हिंदू देवी-देवताओं समेत हिंदू महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिससे व्यापक रोष फैल गया।ये भड़काऊ वीडियो वायरल होते ही कई हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठे। हिन्दू संगठनो ने थाना सिविल लाइंस थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठनों के दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और आरोपी इशहाक को हिरासत में ले लिया।


गिरफ्तारी के बाद आज शनिवार को इशहाक को थाने से कोर्ट ले जाए जाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह दर्द भरी आवाज में कह रहा है "योगी महाराज की पुलिस मुझे माफ कर दो... आज के बाद किसी धर्म के खिलाफ कोई वीडियो नहीं बनाऊंगा..." अपमानजनक टिप्पणी करने वाले इस युवक को अपने किए का पछतावा था और वह ढंग से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका चालान किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।


पुलिस के अनुसार, इशहाक पेशे से मजदूर है, लेकिन वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड करता रहता था। उसकी इस हरकत पर सिस्टम सख्त हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

free counter
अभी तक पाठक संख्या