Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कई दिनों से थे बीमार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 15, 2024

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कई दिनों से थे बीमार

इंटरनेट डेस्क। देश के मशहूर और ख्यातनाम शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। बता दें की उनका पिछले कॉफी समय से इलाज चल रहा था और वो लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। इसके पहले वो लखनऊ के मेदांता में भर्ती थे और उनके कई आर्गन काम नहीं कर रहे थे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शायर के परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। राना के बेटे तबरेज ने बताया कि बीमारी के कारण वह 14 से 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता और फिर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने रविवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली।

जानकारी के अनुसार उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी। उनकी बेटी सुमैया राना ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ा था। रायबरेली में आज अंतिम संस्कार होगा।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।